Former Indian cricket team captain and Board of Control for Cricket in India (BCCI) president Sourav Ganguly is currently recovering at a Kolkata hospital after suffering a mild cardiac arrest on Saturday. According to doctors, three arteries of the 48-year-old were blocked by over 70 per cent and he received a stent in one of the arteries. He is recovering well and scheduled to be discharged on Thursday as per the wish of the former cricketer.
कोलकाता से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली फिलहाल डिस्चार्ज नहीं होंगे. आज यानी कि 6 जनवरी को वो हॉस्पिटल से निकलने वाले थे. पर ऐसा नहीं हुआ. दरअसल, इसके पीछे की वजह खुद सौरव गांगुली हैं. अस्पताल ने अपने ताजा बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी है कि सौरव गांगुली गुरुवार 7 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी लेंगे. अस्पताल ने बुधवार की सुबह ताजा बुलेटिन में बताया है, "गांगुली कल(गुरुवार 7 जनवरी) अस्पताल से छूटेंगे, क्योंकि वह एक और दिन यहां रहना चाहते हैं. ड़ॉक्टर उन पर निगरानी रखे हुए हैं और समय-समय पर उपयुक्त कदम उठा रहे हैं."
#SouravGanguly #healthupdate #Medicalboard